बोलेरो जब्त, सीसीटीवी फुटेज से आया पकड़ में
जोधपुर, शहर की बोरानाडा पुलिस ने हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के बाहर से लकड़ी के 120 घन फीट पाटियों को चुराकर ले जाने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके पास से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप को जब्त किया गया है। उसे सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा जा सका है।
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि सुखाराम ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 9 मार्च की रात को उसकी श्रीश्याम हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री के बाहर से अज्ञात चोर 120 घन फीट पाटियों को चुरा कर ले गया। इस चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस की एक टीम में हैडकांस्टेबल पुरखाराम, कांस्टेबल रामचंद्र, रामचरण, सोमताराम, अशोक एवं मुन्नाराम को शामिल किया गया।
पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज से पता लगाकर मंगलवार को बदमाश नागौर जिले के गच्छीपुरा थानान्तर्गत इटावालाखा हाल सांगरिया गणेशनगर निवासी महेंद्र जाट पुत्र तुलासाराम को गिरफ्तार कर लिया। वारदात में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप को भी जब्त किया गया है।