सीवरेज के पानी के खिलाफ मूक बधिर छात्रों ने किया रास्ता जाम
जोधपुर,सीवरेज के पानी के खिलाफ मूक बधिर छात्रों ने किया रास्ता जाम।शहर के माता का थान स्थित गांधी बधिर छात्रावास व स्कूल के छात्रों ने सोमवार को रास्ता जाम कर दिया। स्टूडेंट्स सीवरेज का पानी स्कूल और प्ले ग्राउंड में आने से परेशान हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि प्ले ग्राउंड में सीवरेज का गंदा पानी भर जाने से खेलना मुश्किल हो गया है। बदबू से भी परेशान है।
यह भी पढ़ें – साप्ताहिक विशेषज्ञ परामर्श क्लिनिक का पुनः शुरू
स्कूल की ओर से प्रशासन को अवगत करवाने के बाद व्यवस्था नहीं होने पर छात्रावास की स्टूडेंट्स ने माता का थान क्षेत्र की मुख्य सड़क पर रास्ता रोका। प्रशासन की समझाइश के बाद स्टूडेंट्स माने और रास्ता बहाल किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिन से फुटबॉल के मैदान में सीवरेज का पानी भर चुका है। यह गंदा पानी पीने के पानी की हौद की तरफ भी जा रहा है, जिससे पीने योग्य पानी भी दूषित हो रहा है साथ ही बदबू आ रही है। ऐसे में परेशान स्टूडेंट्स ने रास्ता रोककर अपनी समस्या बताई।
