Doordrishti News Logo

पुलिस की आठ टीमें लगाई लुटेरों के तलाश में

  • मंडी व्यापारी लूट प्रकरण
  • सीसीटीवी फुटेज में दिखी बोलेरो
  • आज दोपहर तक लुटेरों की तलाश में पुलिस की टीमें करती रही सर्च

जोधपुर,पुलिस की आठ टीमें लगाई लुटेरों के तलाश में। शहर के मंडोर मंडी के एक दाल व्यापारी से तमंचे के बल पर मारपीट कर लूटने वाले बदमाशों का सुराग फिलहाल हाथ नहीं लगा है। उनकी तलाश में पुलिस की आठ टीमों को लगाया गया है। वारदात में प्रयुक्त संदिग्ध बोलेरो सीसीटीवी फुटेज में दिखी है। उसकी लोकेशन के आधार पर अब पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस की टीमें जोधपुर से बाहर भी भेजी गई है।

यह भी पढ़ें – कमला नेहरू कॉलेज क्लास रूम में छात्रा ने फंदा लगाकर मरने का किया प्रयास

गौरतलब है कि गुरुवार की रात मंडोर मंडी स्थित गिरिराज एंटरप्राइजेज के मालिक रामावतार असावा ने पुलिस के समक्ष बयान दिया है कि वह अपनी दुकान मंगल कर लालसागर स्थित अपने घर जा रहा था। तब लालसागर गणपति नगर में मंडोर सेटेलाइट अस्पताल रोड पर पहले से घात लगाए बैठे नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोककर बोलेरो गाड़ी में बैठा कर सुनसान जगह पर ले गए। इस दौरान हुए संघर्ष में एक बदमाश की पिस्तौल वहीं झाडिय़ों में फेंक दी।

इस पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसके पास से बैग लूट लिया। बैग में 2.45 लाख की नगदी थी। इसके साथ ही उसके गले में पहनी ढाई तोला वजनी सोने की चेन और मोबाइल भी लूट लिया। बाद में उसे छोड़कर बदमाश फरार हो गए। घटना से भयभीत व्यापारी ने परिचितों को किसी तरह फोन कर बुलाया और उक्त घटना की जानकारी दी।

परिचितों ने मंडोर थाने में जानकारी दी। तब मौके पर मंडोर थाने का जाब्ता पहुंचा और उक्त घटना की जानकारी लेकर नाकाबंदी करवाई।एसीपी मंडोर पीयूष कविया ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया है। जिनकी तलाश में टीमें लगी हुई है। फिलहाल लुटेरों का सुराग हाथ नहीं लगा है। सीसीटीवी फुटेज से बोलेरो का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जल्द ही मामले में खुलासे की उम्मीद जताई।

Related posts: