उम्मेद उद्यान में उत्पात मचा रहे युवकों को टोकने पर सफाई कर्मचारी को पीटा

जोधपुर,उम्मेद उद्यान में उत्पात मचा रहे युवकों को टोकने पर सफाई कर्मचारी को पीटा। शहर के उम्मेद उद्यान में उत्पात मचा रहे युवकों को टोकना वहां काम रहे सफाई कर्मचारी को भारी पड़ गया। युवकों ने सफाई कर्मचारी को प्लास्टिक बैट और थापों से पीटा। संख्या में आरोपी 10-15 थे। इस बारे में अब उदयमंदिर थाने में राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें – मनीषा प्रजापत पावरलिफ्टिंग संघ की महिला कमेटी में सदस्य बनी

मुंदियों की गली बम्बा मोहल्ला निवासी सन्नी खां पुत्र नसीर खां ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह उम्मेद उद्यान में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है। वह यहां गार्डन में गेट संख्या 1 पर सफाई कर रहा था। तब 10-15 युवक वहां पर उत्पात मचा रहे थे, उन्हें उत्पात मचाने से मना किया। इस पर उन लोगों ने प्लास्टिक बैट और थापों मुक्कों से मारपीट करनी शुरू कर दी। जिससे वह चोटिल हो गया।

रिपोर्ट मेें बताया कि आरोपी उदय मंदिर आसन क्षेत्र के हैं जो आए यहां पर उत्पात मचाते हैं। गार्डन में अवांछनीय गतिविधियों में भी लिप्त रहते हैं। उदयमंदिर पुलिस ने राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान के साथ अब तलाश जारी है।