Doordrishti News Logo

प्रोपर्टी विवाद में गाड़ी के कांच फोड़े, लोहे के पाइप से पीटकर लूटपाट

जोधपुर,प्रोपर्टी विवाद में गाड़ी के कांच फोड़े, लोहे के पाइप से पीटकर लूटपाट। शहर के निकटवर्ती गोरा होटल-सूरज पेट्रोल पंप रोड पर प्रोपर्टी विवाद के चलते दो लोगों पर जानलेवा हमला किया गया। गाडिय़ों में सवार होकर आए हमलावरों ने गाड़ी के कांच फोडऩे के साथ लोहे के पाइप और डंडों से हमला किया। जिससे गाड़ी में सवार दो लोग जख्मी हो गए। इस बारे में कुड़ी भगतासनी थाने में नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें – पत्रकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए मिलकर करें काम-मुख्यमंत्री

कुड़ी पुलिस ने बताया कि लूणी तहसील के भटिण्डा गांव निवासी हीरालाल पुत्र बाबूलाल सोनी की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका राकेश प्रजापत एवं सेठाराम प्रजापत से प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। 17 जुलाई की रात में वह अपने परिचित भगवान सिंह के साथ अपनी थार जीप लेकर गांव से निकला था। गोरा होटल-सूरज पेट्रोल पंप रिंग रोड पर पहुंचने पर राकेश प्रजापत, सेठा राम और अन्य लोग गाडिय़ों में सवार होकर आए सामने लाकर उनकी गाड़ी को रोक दिया।

फिर उन लोगों ने हीरालाल सोनी और भगवान सिंह को गाड़ी से उतार कर लोहे के पाइप और डंडों से हमला किया। उसकी गाड़ी के कांच फोडऩे के साथ दो मोबाइल ले गए। उसके गले में पहनी डेढ़ तोला सोने की चेन भी नहीं मिली। कुड़ी पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश आरंभ की है।

Related posts: