Doordrishti News Logo

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया पौंधा

एक पेड़ मां के नाम अभियान

जोधपुर,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया पौंधारोपण। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप सघन वृक्षारोपण अभियान 2024 में एक पेड़ मां के नाम के तहत शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज व प्रभारी मंत्री जोधपुर ने रविवार को उम्मेद उद्यान में पौंधा रोपण किया।

यह भी पढ़ें – सत्ता पक्ष से डरते हुए गहलोत विधानसभा में नहीं आ रहे हैं-दिलावर

कार्यक्रम में महापौर दक्षिण वनीता सेठ,कलेक्टर गौरव अग्रवाल,जेडीसी जेडीए उत्साह चौधरी, नगर निगम आयुक्त अतुल प्रकाश ने भी “आओ मिलकर वृक्ष लगाए” की थीम पर पौंधारोपण किया। इस अवसर पर जेडीए उपायुक्त कंचन राठौड़, निदेशक अभियांत्रिकी महेन्द्र सिंह पंवार, अधीक्षण अभियंता अरविंद माथुर,विशिष्टजन,प्रबुद्धजन, जन प्रतिनिधि सहित जेडीए अधिकारी व अभियन्ता मौजूद थे।

Related posts: