रेलवे की क्षेत्रीय नर्सिंग संगोष्ठी में अस्पताल जनित संक्रमण पर चिंता

रोगियों के हित में संक्रमण रोकने के उपायों पर दिया बल

जोधपुर,रेलवे की क्षेत्रीय नर्सिंग संगोष्ठी में अस्पताल जनित संक्रमण पर चिंता। उत्तर पश्चिम रेलवे की क्षेत्रीय नर्सिंग संगोष्ठी में अस्पताल जनित संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए इसके नियंत्रण के उचित उपाय करने की आवश्यकता पर विचार किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे की मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ लक्ष्मी मीणा की अध्यक्षता में बीकानेर के रेलवे सभागार में आयोजित ‘अस्पतालों में संक्रमण-कारण और निवारण’ विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी में जोधपुर,जयपुर,अजमेर और बीकानेर रेल मंडलों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों और नर्सिंग कर्मियों ने भाग लेकर विस्तृत चर्चा की।

यह भी पढ़ें – शराब के लिए पैसे नहीं देने पर छात्र व उसके भाई पर जानलेवा हमला

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार क्षेत्रीय नर्सिंग संगोष्ठी में अस्पताल जनित संक्रमण के नियंत्रण विषय पर गहन चर्चा की गई तथा विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए। जोधपुर रेलवे अस्पताल अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन व नर्सिंग स्टाफ ने भी संगोष्ठी में भाग लिया। संगोष्ठी में मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ लक्ष्मी मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि अस्पताल जनित संक्रमण के कारण से मरीजों को गंभीर स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ता है तथा इसके कारण से मरीजों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

बीकानेर मंडल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रमिंदर कौर ने कहा कि इस संक्रमण का मुख्य कारण संक्रमण नियंत्रण संबंधित प्रेक्टिस की पूर्ण रूप से पालना नहीं करना होता है तथा इसको उचित कार्य क्षमता व प्रभावी ज्ञान से कम किया जा सकता है। आयोजन सचिव डॉ आशु मलिक ने बताया कि संगोष्ठी में थीम संबंधित स्मारिका का विमोचन तथा पैनल डिस्कशन किया गया, जिसमें संक्रमण नियंत्रण पर गहन चर्चा की गई तथा प्रतिभागियों के सभी प्रश्नों का निवारण किया गया। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सिंग कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।