उल्लेखनीय योगदान के लिए 148 पुलिस अधिकारी और सिपाही सम्मानित

जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की पहल पर आयोजित हुआ चौथा अभिनंदन समारोह

जोधपुर,उल्लेखनीय योगदान के लिए 148 पुलिस अधिकारी और सिपाही सम्मानित। जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार द्वारा पश्चिमी राजस्थान में पुलिस के अधिकारियों और जवानों को लगातार मोटिवेट करके बड़े से बड़े अपराधियों को पकड़ने और अपराधों की रोकथाम के लिए रिजल्ट ओरिएंटेड काम करने वाले 148 पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों को रेंज आईजी विकास कुमार की पहल पर सम्मान समारोह आयोजित कर अभिनंदन किया गया।

यह भी पढ़ें – द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 13 जुलाई को

जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआईटी के निदेशक अविनाश कुमार अग्रवाल थे, जबकि पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। आईआईटी के प्रोफेसर सौमित्र सनाढय ने साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर व्याख्यान भी दिया। ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह भी इस अवसर पर अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे। जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने जोधपुर ने आईजी का पदभार संभालने के बाद पूरे संभाग में बड़े- बड़े अपराधों की रोकथाम करने से लेकर दुर्दांत अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टास्क दिए थे और उन टास्क में कामयाब रहने वाले अधिकारियों और जवानों को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया था। उसके बाद यह सिलसिला लगातार जारी है यह चौथा आयोजन था जिसमें उल्लेखनीय योगदान देने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईआई टी जोधपुर के निदेशक अविनाश कुमार अग्रवाल ने इस पहल की सराहना की और कहा कि जनता में विश्वास और अपराधी में भय की प्रवृत्ति से काम करने वाले पुलिस के अधिकारी और जवान भी इसी समाज के अंग हैं। उनके द्वारा उल्लेखनीय सेवाएं करने के लिए उनकी हौसला अफजाई करना बेहद जरूरी है। केवल इसलिए नहीं कि वे और अच्छा काम कर पाएंगे बल्कि इसलिए भी की कोई भी व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करता है तो उनकी भावनाओं और सेवाओं का सम्मान होना ही चाहिए। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने भी सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को बधाई दी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वे आने वाले समय में और अधिक निष्ठा के साथ बेहतर से बेहतर कार्रवाई को अंजाम देंगे।

यह भी पढ़ें –बीएसएफ महानिरीक्षक ने किया भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का दो दिवसीय दौरा

आईजी विकास कुमार ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस अधिकारी और जवान हमसे केवल सरकारी नौकरी के आधार पर जुड़े हुए नहीं है बल्कि साथ में काम करने से भावनात्मक रिश्ते के साथ-साथ बेहतर कार्य करने वालों के प्रति सम्मान की भावना हमेशा एक विशेष जज्बा रखती है और इस जज्बे को ध्यान में रखकर जोधपुर संभाग में यह चौथा आयोजन है जब पुलिस के अधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया जा रहा है। जब इसकी शुरुआत की थी तब 22 अधिकारी और जवान थे,जिनकी संख्या बढ़ कर 148 तक आ गई है और अब विश्वास है आने वाले समय में यह संख्या और भी बढ़ेगी।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025