खांडाफलसा थाने का हिस्ट्रीशीटर तलवार सहित गिरफ्तार
जोधपुर,खांडाफलसा थाने का हिस्ट्रीशीटर तलवार सहित गिरफ्तार।शहर की खांडाफलसा पुलिस ने हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी को तलवार सहित गिरफ्तार किया है। वह तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहा था। आरोपी नशे का भी आदी है। उसके खिलाफ चोरी, लूट सहित विभिन्न धाराओं में बीस प्रकरण दर्ज हो रखे है।
यह भी पढ़ें – हत्या के आरोपी से खूने के सने कपड़े व वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त
थानाधिकारी महेशचंद्र ने बताया कि आज मुखबिरी सूचना मिली कि चांदपोल पुरबियों की गली में एक शख्स तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। इस पर एएसआई गोविंदराम, कांस्टेबल किशनसिंह, अर्जुनराम एवं सियाराम को वहां भेजा गया। पुलिस की टीम में वहीं के रहने वालेे मनोज उर्फ टिंकिया पुत्र विजयसिंह को तलवार के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।