Doordrishti News Logo

लंबे समय से बंद पड़े मकान में चोरों ने लगाई सैंध

जोधपुर,लंबे समय से बंद पड़े मकान में चोरों ने लगाई सैंध। शहर के मंडोर स्थित द्वितीय कॉलोनी में लंबे समय से बंद पड़े मकान में अज्ञात चोरों ने सैंध लगाकर वहां से पुराना सामाान चोरी कर ले गए। प्रतापनगर इलाके में एक घर से दो मोबाइल चोरी कर लिए गए।

यह भी पढ़ें – अधिवक्ता के सूने मकान से साढ़े तीन तोला सोना चोरी

मंडोर पुलिस ने बताया कि पहाडग़ंज द्वितीय कॉलोनी निवासी सुमेरसिंह पुत्र दलपतसिंह चांपावत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका मकान काफी समय से बंद पड़ा है। अंतिम बार मई माह में देखा गया था। इसके बाद वह बंद ही रहा। दो दिन पहले पड़ौस में रहने वाले परिचित ने फोन कर बताया कि मकान के ताले टूटे पड़े हैं। इस पर वे मौके पर पहुंचे। बताया गया कि घर के एक कमरे में उसका पुराना स्कूटर,पलंग,पंखा और बर्तन इत्यादि रखे हुए थे। जिसे कोई चुरा ले गया। स्कूटर स्क्रेप में बदल चुका था। मामले में मंडोर पुलि जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का किया अभिनंदन

दूसरी तरफ प्रतापनगर सदर थाने में दी रिपोर्ट में प्रतापनगर निवासी भुवन गौड़ पुत्र अयोध्या प्रसाद गौड़ ने पुलिस को बताया कि 2 जुलाई की सुबह के समय उसके घर से दो मोबाइल चोरी हो गए।