Doordrishti News Logo

करंट लगने से युवक की मौत

जोधपुर,करंट लगने से युवक की मौत।निकटवर्ती करवड़ स्थित लोरडी पंडितजी गांव में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। उसके भाई ने इस बारे में करवड़ थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें – 30 जून को जोधपुर आएंगे केंद्रीय मंत्री शेखावत

करवड़ पुलिस ने बताया कि लोरडी पंडितजी निवासी करण कुमार पुत्र भागीरथ प्रजापत ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शाम के समय उसके भाई जगदीश को करंट लगने पर अस्पताल ले जाया गया। मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। उसके बिजली के तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ था। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द कर दिया।

Related posts: