भारत विकास परिषद का सेवा एवं पर्यावरण पखवाड़ा 27 जून से

भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त

जोधपुर,भारत विकास परिषद का सेवा एवं पर्यावरण पखवाड़ा 27 जून से। भारत विकास परिषद द्वारा 27 जून से 10 जुलाई तक सेवा एवं पर्यावरण पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। 27 जून को परिषद के संस्थापक डॉ.सूरज प्रकाश की जयंती है तथा 10 जुलाई को परिषद का 62 वां स्थापना दिवस है।

यह भी पढ़ें – 142 साल का हुआ अपना जोधपुर रेलवे

प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने बताया कि इस अवधि में भारत विकास परिषद की समस्त शाखाएं व्यापक एवं प्रभावी ढंग से विभिन्न सेवा एवं पर्यावरण प्रकल्पों का आयोजन करेगी। इस अवधि में सेवा बस्तियों में शिक्षा,स्वास्थ्य तथा स्वावलंबन के कार्यों को प्राथमिकता से किया जायेगा। एनीमिया मुक्त भारत के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं के हिमोग्लोबिन की जांच कर उपचार किया जायेगा। परिषद द्वारा संचालित स्थाई सेवा प्रकल्पों में विशेष चिकित्सा जांच शिविरों का भी आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण,प्लास्टिक मुक्त भारत तथा जल संरक्षण हेतु जन जागृति अभियान चलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठियों का भी आयोजन किया जायेगा। जोधपुर महानगर समन्वयक प्रदीप गट्टाणी ने बताया कि इन कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जोधपुर महानगर में प्रकल्प समितियों का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें – सूरसागर में शांति,ऐहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता तैनात,मुकदमें 45 गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि महानगर सेवा समिति के संयोजक अंशु सहगल, पर्यावरण समिति के संयोजक नटवरलाल थानवी,सम्पर्क समिति के संयोजक नारायण रुप राय,संस्कार समिति के संयोजक ओमप्रकाश माहेश्वरी तथा महिला सहभागिता समिति के संयोजक डॉ.सूरज माहेश्वरी को मनोनीत किया गया है। क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ.त्रिभुवन शर्मा के मार्गदर्शन में इन समितियों की बैठक आयोजित की जा चुकी है तथा उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की योजना बनाई जा चुकी है।