Doordrishti News Logo

आठ लोगों को 3.82 लाख रिफंड करवाए

साइबर क्राइम

जोधपुर,आठ लोगों को 3.82 लाख रिफंड करवाए।शहर की सदर बाजार पुलिस ने साइबर अपराध रोकथाम की कड़ी में साबइर ठगी के शिकार आठ लोगों को 3.82 लाख रुपए उनके खातों में रिफंड करवाए हैं। थानाधिकारी दयालाल ने बताया कि वर्तमान में साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर पुलिस आयुक्त, राजेन्द्र सिह व पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व विरेन्द्र सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त वृत केन्द्रीय मंगलेश चुण्डावत के द्वारा बढते साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने के निर्देश प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें – सड़क हादसे में घायल युवक की मौत

पुलिस थाने पर प्राप्त 8 अलग-अलग परिवादों में निखिल के 1,10,400 रुपए, नावेद खान के 95 हजार,राम किशन के 40959,राकेश के 50 हजार,दुर्गाराम के 53710, हुकमी चंद के 11900,सुरभि के 10400, मो.अख्तर के 10 हजार रुपए कुल 3,82,369 रुपये रिफण्ड करवाए गए।

यह भी पढ़ें – भाजपा ने जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में किया योग

इस तरह की गई ठगी
अलग-अलग प्राप्त परिवादों मे साइबर ठग द्वारा क्रेडिट कार्ड में अतिरिक्त चार्ज बंद करवाने के नाम पर ओटीपी प्राप्त कर, क्रेडिट कार्ड से रुपये विड्रोल करना व परिचित बनकर खाते मे रुपये सैण्ड करने के नाम पर यूपीआई पेमेन्ट रिक्वेस्ट भेज कर खाते से रुपये विड्रोल करना, ऑन लाइन सोशल मीडिया पर सस्ता सामान खरीदने का लालच देकर रुपये सैण्ड करवाकर साइबर ठगों ने कुल 3,82,369 की ठगी की थी।कांस्टेबल ताराचंद द्वारा प्राप्त शिकायतों का अवलोकन कर बैंक के नोडल अधिकारियो से सम्पर्क व ईमेल कर प्रार्थीगणों के खातों में साइबर ठगी की कुल 3,82,369 रुपये की राशि पुन: रिफण्ड करवाई।