नवीनीकृत प्याऊ का उद्घाटन
जोधपुर,नवीनीकृत प्याऊ का उद्घाटन।घंटाघर में खत्रीयों का चौक स्थित प्याऊ का श्रीगंगेश्वर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा व बलारका के जयंत जांगिड़ के सहयोग से नवीनिकरण करवाया गया । जिसका उद्घाटन रविवार को बड़ा रामस्नेही संत अमृतराम ने किया।
यह भी पढ़ें – चार जगह से चार दुपहिया वाहन चोरी
इस अवसर पर शहर विधायक अतुल भंसाली,महापौर कुंती देवड़ा,पूर्व विधायक मनीषा पँवार,उप महापौर अब्दुल,पार्षद नजमा,मनीष लोढ़ा, शिव कुमार सोनी, लियाक़त अली व खत्री समाज के राधेश्याम अरोड़ा, अध्यक्ष हेमराज खत्री व गणमान्य लोग उपस्थिति थे।
यह भी पढ़ें – रेंज की पुलिस ने एटीएम लुटेरों की गैंग को पकड़ा
समिति के अध्यक्ष विष्णु कुमार अरोड़ा ने बताया की यह प्याऊ करीब 80 साल पुरानी है। रोजाना घंटाघर आने वाले हजारों लोग ठंडे पानी से अपनी प्यास बुझाते हैं। इस अवसर पर संत अमृतराम ने कहा कि भीषण गर्मी के ज्येष्ठ माह में प्याऊ को चालू कर प्यासे व्यक्ति के लिए पानी उपलब्ध करना सबसे बड़ा धर्म का काम है।