माचिया में फिर नजर आया लेपर्ड,सीसी कैमरे में हुआ कैद
जोधपुर,माचिया में फिर नजर आया लेपर्ड,सीसी कैमरे में हुआ कैद।माचिया बायोलाजिकल पार्क में लगभग 20 दिन से आंख मिचोनी कर रहा पैंथर एक बार फिर से नजर आया है। माचिया पार्क में लेपर्ड और बकरी का हुआ आमना सामना हो गया। बकरी को देख कर उसके नजदीक तक लेपर्ड पहुंचा लेकिन बकरी पर हमला नही किया।
वहां पर वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था।चालाक लेपर्ड वन विभाग के जाल में नही आया। अपने सामने जिंदा बकरी को देखकर भी लेपर्ड ने बकरी का शिकार नही किया।
यह भी पढ़ें – ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 15 जून को वाया जोधपुर चलेगी कुछ ट्रेनें
यह पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद कैद हो गया। डीएफओ सरिता चौधरी के निर्देशन में लेपर्ड की तलाश जारी है। वन अधिकारी बंसीलाल और उनकी पूरी टीम तलाशी में लगी हुई है।किसी भी समय पकड़ में आ सकता है लेपर्ड।
उल्लेखनीय है कि 20-21दिन से खुले में घूम रहे लेपर्ड को पकड़ने के लिए वन विभाग लगातार कोशिश में लगा हुआ है,लेकिन यह लेपर्ड इतना चालाक है कि किसी भी चाल में नही फंस रहा है। यह लेपर्ड माचिया में 13 कृष्ण मृग,एक सूअर,एक सेही और एक कुत्ते का शिकार कर चुका है। यही नहीं चार बार वह माचिया में सीसी टीवी कैमरे कैद भी हो चुका है।लेपर्ड की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम को भी एक बार नजर आ चुका है।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड के बिनसर में दावानल में 4 जिंदा जले,4 घायल
वन विभाग ने लेपर्ड के माचिया पार्क में घुसने के सारे रास्ते बंद करने के बावजूद पार्क में पहुंच गया। रात में बीएस एफ का ड्रोन भी लेपर्ड की तलाश में लगा है,अब रात को थर्मल ड्रोन भी लगाया जा रहा है।
