मां के पास आया वर्क फ्रॉम होम का कॉल,बेटी फंसी टेलीग्राम टास्क में

  • शातिरों ने झांसे में लेकर की 6.11 लाख की ठगी
  • अब कराया केस दर्ज

जोधपुर,मां के पास आया वर्क फ्रॉम होम का कॉल,बेटी फंसी टेलीग्राम टास्क में। शहर के पाल रोड स्थित अमृत नगर में रहने वाली एक युवती से शातिरों टेलीग्राम टास्क पर गूगल रिव्यू के नाम पर ठगी करते हुए 6.11 लाख रुपए ऐंंठ लिए। शुरूआत में कुछ मुनाफा देते रहे फिर खाते में टास्क के नाम पर रकम डलवाते रहे। अब फोन बंद करने के साथ खाता फ्रिज कर दिया। पीडि़ता ने देवनगर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें – मरुधर और शालीमार एक्सप्रेस आज बदले मार्ग से चलेगी

अमृत नगर पाल रोड स्थित शंखेश्वर रेजीडेंसी में रहने वाली हर्षा गांग पुत्री अनिल कुमार गांग की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि 2 जून को उसकी माताजी के पास में किसी शख्स का कॉल आया और वर्क फ्रॉम होम की जानकारी दी। तब उसने कॉल अटेंड किया और बात की। अगले दिन उसके मोबाइल पर वाट्सएप चेट के माध्यम से टेलीग्राम ऐप का डाउनलोड करवाने के साथ दस रुपए मेें खाता खुलवाया गया और उसे 18 टास्क पूरे करने के लिए कहा गया। पहले दो तीन तक तो उसे मुनाफा मिलता रहा और उसे क्रेडिट ऑन लाइन नजर आता था।

बाद में शातिरों ने उसे अपने टेलीग्राम के ग्रुप से जोड़ा और जिसमें चार पांच सदस्य ही थे। जिन्होंने उसे टास्क पूरा करने के साथ कभी तीन हजार तो कभी अन्य रकम डलवाते रहे। इस तरह टास्क की पूर्णता और रकम वापसी के लिए उस पर रुपए डालने का दबाव बनाया गया। उसने अपने तीन बैंक एकाउंट से शातिरों के खाते में 6 लाख 11 हजार 320 रुपए डाल दिए। बाद में बदमाशों ने रुपए खाता फ्रिज कर डाला। इस तरह उसे छह लाख से ज्यादा की ठगी कर ली गई। देवनगर पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews