Doordrishti News Logo

आफरी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

जोधपुर,आफरी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस। आफरी जोधपुर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस- 2024 का आयोजन प्रोफ़ेसर डॉ. हरप्रीत कौर,कुलपति राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआर.बालोच भावसे., निदेशक आफरी ने की।

यह भी पढ़ें – 127 किलो डोडा पोस्त जब्त,एक तस्कर गिरफ्तार

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कार्पोरेट लॉ एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु इएसजी नोर्म्स को विस्तार से बताया। निदेशक आफरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वर्तमान की भीषण जलवायु परिवर्तन के कारण भूमि की उर्वरकता पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। वानिकी सम्बंधित एक्ट के बारे में बताते हुए उन्होंने अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ. ओपी बिश्नोई निदेशक गुरु जम्भेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोध पीठ,जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर को पर्यावरण संरक्षण के लिए किये गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्थान द्वारा सप्ताहपर्यंत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस दौरान आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। इस अवसर प्रोफेसर डॉ.कौर ने एमआर बालोच,तरुण कान्त एवं शिवानी भटनागर द्वारा सम्पादित पुस्तक “थार मरुस्थल की महत्त्वपूर्ण स्वदेशी एवं विदेशी वृक्ष प्रजातियाँ” का विमोचन किया। संस्थान के निदेशक एमआर बालोच ने आफरी परिसर में शीशम क्लोन के जननद्रव्य गुणन तथा थार शोभा खेजड़ी प्रदर्शन स्थल का उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया। इसमें आफरी के वैज्ञानिको,अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। पूर्व में अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं शाल प्रदान कर स्वागत किया गया। डॉ. संगीता सिंह, प्रभागाध्यक्ष, विस्तार प्रभाग ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय दिया। कार्यक्रम के आरम्भ में डॉ. तरूण कान्त, वैज्ञानिक-जी एवं समूह समन्वयक (शोध) ने अपने उद्बोधन में भू-क्षरण एवं मरुस्थल फैलाव की समस्या एवं निदान के बारे में बताया। धानाराम,एसीटीओ ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: