104वीं वार्षिक साधारण सभा में 7 प्रतिशत लाभांश की घोषणा

रेलवे को-ऑपरेटिव बैंक

जोधपुर,104वीं वार्षिक साधारण सभा में 7 प्रतिशत लाभांश की घोषणा। रेलवे एम्पलॉईज को- ऑपरेटिव बैंकिंग सोसाइटी लि. जोधपुर की 104वीं वार्षिक साधारण सभा बैंक के चेयरमैन कौशल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार ने बताया कि साधारण सभा में वित्तीय वर्ष 2023-2024 हेतु बैंक के लेखा-जोखा,बजट इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण विषयों को सभी डेलीगेटों द्वारा अंतिम रुप से पारित किया गया।

यह भी पढ़ें – हीटवेव प्रबंधन के लिए जिला प्रभारी अधिकारी नियुक्त

विज्ञप्ति में बताया कि यह बैंक एक राष्टीयकृत बैंक की तरह काम कर रहा है। इस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से वर्ष 2002 में बैंकिंग कारोबार का लाईसेंस प्राप्त हुआ। बैंक ने अपना कारोबार करते हुए 105वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। इस बैंक में आमजन की लगभग 294 करोड़ की डिपोजिट है।

बैंक को वित्तीय वर्ष 2023-24 में लगभग 3 करोड़ 17 लाख रुपये के शुद्ध लाभ होने के तहत अंशधारियों को वर्ष 2023-24 हेतु 7 प्रतिशत लाभांश देने का निर्णय लिया गया।बैंक द्वारा अंशधारियों को अधिकतम 25 लाख तक का सामान्य लोन,5 लाख तक का आपातकालीन लोन, 50 लाख तक का हाउसिंग लोन,20 लाख तक का व्हीकल लोन प्रदान करने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें – क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी,पुलिस ने रिफंड करवाए 25 हजार

बैंक के वाईस चेयरमैन अशोक सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह बैंक सभी डेलीगेटों के सहयोग से बहुत ही अच्छी स्थिति में अपना नाम कमा रही है। बैंक के चेयरमैन कौशल कुमार ने वार्षिक साधारण सभा की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी डेलीगेटों के सहयोग से बैंक ने अपनी कुशल कार्यप्रणाली एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अपने व्यवसाय और साख में वृद्धि की है।

वार्षिक साधारण सभा में डेलीगेट मदनलाल गुर्जर,महेन्द्र सिंह,गजेन्द्र सिंह,महेश उपाध्याय,दीपक सक्सेना, लाखन,सिंह अंजुमन पठान ने प्रस्ताव रखे। सभा में बैंकिंग सोसाइटी के चेयरमैन कौशल कुमार,वाईस चेयरमैन,अशोक सिंह,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार परिहार,बैंक के संचालक मण्डल सदस्य,डेलीगेट्स उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन कौशल कुमार ने सभा समाप्ति की घोषणा की।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews