Doordrishti News Logo

मैनेजर ने भी दी शिकायत,पांच लाख वसूलने के लिए राजीनामे का आरोप

फिलिंग स्टेशन कम पेट्रोल भरने का मामला

जोधपुर,मैनेजर ने भी दी शिकायत, पांच लाख वसूलने के लिए राजीनामे का आरोप। शहर के पाली रोड पर सोमवार की दोपहर में सरस्वती नगर के पास एक फिलिंग स्टेशन पर कम पेट्रोल भरने की बात को लेकर विवाद हुआ था। इस पर पीडि़त युवक की तरफ से भगत की कोठी थाने में शिकायत दी गई। इधर आज पेट्रोल पंप मैनेजर ने भी शिकायत दर्ज कराई है कि युवकों ने अवैध वसूली के इरादे से पंप को बदनाम करने का प्रयास किया। एससीएसटी के तहत इस शिकायत को दिया गया है। भगत की कोठी थाना पुलिस ने शिकायत पर अब जांच आरंभ की है।

यह भी पढ़ें – तापमान में बढ़ोतरी का मुख्य कारण वृक्षों की कमी होना है-दिलावर

पेट्रोल पंप के मैेनेजर ने आरोप लगाया कि झालामंड के तीन युवकों दिलीप कुमार प्रजापत, हरीश एवं श्रवण आदि कल उसके पेट्रोल पंप आए थे। इन लोगों कम पेट्रोल भरने की बात को लेकर हंगामा किया और बदसलूकी की। इन लोगों पर आरोप लगाया कि यह लोग राजीनामा के नाम पर पांच लाख की अवैध डिमाण्ड कर रहे है।

पंप के कर्मचरियों से अनर्गल व्यवहार किया गया। भगत की कोठी थाने में यह शिकायत आज दी गई।झालामंड का दिलीप कुमार प्रजापत सोमवार को सरस्वती नगर स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में तेल भरवाने आया था। जहां 110 रुपए का तेल भरवाया गया मगर कम तेल भरे जाने पर हंगामा किया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: