जोधपुर,राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में बनाने का विरोध कर रही छात्राओं ने आरसीए अध्यक्ष व जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत को ज्ञापन देकर प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग की है।

वैभव गहलोत ने इस पूरे मामले को अध्ययन करने के बाद नियम अनुसार आवश्यक मदद का विश्वास इन छात्राओं को दिया है।

girl-students-gave-memorandum-to-vaibhav-gehlot-demand-for-transfer-to-convention-center

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और लोकसभा प्रत्याशी रहे वैभव गहलोत को जोधपुर प्रवास के दौरान महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की हेड गर्ल नीलिमा सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन देकर अवगत कराया गया कि, राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर को तीन बार मुख्यमंत्री रहते हुए अशोक गहलोत द्वारा विकास के नए आयाम स्थापित करने के साथ-साथ एजुकेशन का हब बनाने के कारण आज पूरे देश और दुनिया में जोधपुर की अपनी अलग पहचान बन गई है।

मुख्यमंत्री व आपके प्रयासों से ही जोधपुर में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, निफ्ट, पुलिस विश्वविद्यालय,आयुर्वेद विश्वविद्यालय,कृषि विश्वविद्यालय, आईआईटी,एमबीएम विश्वविद्यालय व कई सरकारी महाविद्यालय तक खुले हैं।

जिसकी वजह से पूरे देश भर में जोधपुर का नाम हुआ है कि राष्ट्रीय स्तर के शैक्षिक संस्थान आपके प्रयासों से ही जोधपुर में स्थापित हो पाए हैं।

जोधपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व आप द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उसी के चलते जोधपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर स्थापित किया जाना है ।

जबकि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की छात्राएं यहीं कॉलेज परिसर में बहुत ही अच्छे वातावरण पढ़ती हैं यदि कन्वेंशन सेंटर यहां स्थापित होता है तो छात्राओं को अध्ययन में बाधाएं भी आएंगी और अन्य गतिविधियां संचालित नहीं हो पाएंगी।

वैभव गहलोत से छात्राओं ने आग्रह किया कि एक बार फिर से पुनर्विचार कर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर को अन्यत्र स्थापित करने में मदद करें।

हमारी इस मांग को लेकर हमने जोधपुर विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन व महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रशासन को कई बार ज्ञापन देने से लेकर अपनी भावनाएं मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की कोशिश की है लेकिन हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

हमें विश्वास है कि आप हमारी भावनाओं को समझेंगे और आवश्यक निर्णय कराकर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर को और कंही स्थानन्तरित कराने में मदद करेंगे।

ज्ञापन देते वक्त महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रतिनिधि मंडल में प्राची राठौड़, मोनिका जांगिड़,भाविका परिहार,प्रिया बोहरा और यज्ञ भी मौजूद थे।