Doordrishti News Logo

बाल विवाह रूकवाया

जोधपुर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जयपुर के एक्शन प्लान में प्रदत्त निर्देशों की पालना में व अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश),जोधपुर महानगर चन्द्र शेखर शर्मा के निर्देशानुसार बाल विवाह रोकथाम के लिए अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – वाशिंग लाइन में खड़ी ट्रेन में मिले ट्रोली बैग में 15 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला
इस अभियान के तहत बाल अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक द्वारा ग्राम खातियासनी में शुक्रवार 17 मई को दो नाबालिग के बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत द्वारा इस प्राधिकरण में डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल के पद पर कार्यरत अधिवक्ता सुषमा धारा को इस संबंध में सक्षम न्यायालय में विधि अनुसार कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए। जिस पर सुषमा धारा द्वारा विधि अनुसार कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय से उक्त संबंध में ग्राम खातियासनी निवासी भगवानराम पुत्र अल्पूराम के साथ वार्ड पंच चैनाराम को नाबालिगों का बाल विवाह नहीं करवाने के संबंध में पाबंद करते हुए विवाह न करने का आदेश पारित करवाया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: