आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से
जोधपुर,आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उपनिदेशक सुधीर व्यास ने बताया कि प्रवेश सत्र 2024-25 के लिए आवेदन केन्द्रीयकृत प्रवेश पोर्टल माध्यम से आमंत्रित किये जायेंगे।
यह भी पढ़ें – ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की दुकान पर हमला कर लूटपाट
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र अभ्यर्थियों द्वारा 15 मई से 10 जुलाई तक एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in एवं hte.rajasthan.gov.in अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भरे जा सकते हैं। व्यास ने बताया कि छात्राओं एवं महिलाओं से राजकीय आईटीआई में प्रशिक्षण के लिए प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत सूचना के लिए संस्थान से सम्पर्क किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि आईटीआई के कोर्सेज में प्रवेश के लिए 8वीं एवं 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी विभिन्न व्यवसाय में प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की न्युनतम आयु 1 सितम्बर को 14 वर्ष या उससे अधिक होनी आवश्यक है। आईटी आई के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण समकक्षता का प्रावधान है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews