अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ

जोधपुर,अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ।अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटिंगल के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस का दो दिवसीय कार्यक्रम का आगाज शनिवार को उम्मेद अस्पताल में नुक्कड़ नाटक से हुआ।

इसे भी पढ़ें –पहले मारी युवक की गाड़ी को टक्कर फिर की फायरिंग,आरोपी गिरफ्तार

प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज अधीनस्थ सभी अस्पतालों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस, राजस्थान नर्सेज एसोसियेशन जोधपुर द्वारा उम्मेद अस्पताल के ओडिटोरियम में भव्य समारोह के रूप में मनाया जा रहा है। संगठन के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि इस बार दो दिवसीय समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत शनिवार 11 मई को प्रातः 9.00 बजे से उम्मेद अस्पताल प्रांगण में नुक्कड़ का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक द्वारा आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने,अस्पतालों में कार्यरत महिला नर्सिंग अधिकारियों को कार्य के दौरान छोटे बच्चों की परेशानियों, कोरोना काल व अन्य महामारियों, बिमारियों में नर्सेज की भूमिका को दर्शाया गया। नुक्कड़ नाटक में उम्मेद अस्पताल,महात्मा गांधी अस्पताल एवं जीएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की टीमों ने प्रस्तुति दी।

नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के दौरान जॉयन्ट्स ग्रुप ऑफ उमंग की अध्यक्ष संगीता भंडारी,सचिव लक्ष्मी शेखावत,कोषाध्यक्ष संगीता मोदी एवं सदस्य कामिनी शर्मा व संगीता शर्मा ने अस्स्पतालों में नर्सेज की भूमिका की प्रशंसा कर प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।

दोपहर में महात्मा गांधी अस्पताल के स्कील्ड लैब में सीपीआर की जानकारी एवं प्रशिक्षण वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें एनेस्थिसिया की विभागाध्यक्ष डॉ. सविता जवेजा,डॉ.शिखा, डॉ. प्रमिला एवं वरिष्ठ नर्सिग अधिकारी अरविन्द अपूर्वा द्वारा नर्सिंग अधिकारियों, नर्सिग छात्रों व जन सामान्य को सीपीआर की बिन्दुवार जानकारी प्रदर्शन द्वारा दी गई।

सायंकाल उम्मेद अस्पताल के प्रांगण में नर्सेज द्वारा केंडल मार्च निकाला गया एवं स्वास्थ्य के प्रति विभिन्न जन जागरूक स्लोगन की तख्तियों से आम जन को जाग्रत किया गया। अन्त में नर्सेज एन्थम का गान कर आज के कार्यक्रम का समापन हुआ।

जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि रविवार को रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। तत्पश्चात् उम्मेद अस्पताल के ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम होगा जिसमें अस्पतालों में विशिष्ट कार्य करने वाले नर्सेज को सम्मानित किया जाएगा।

कैंडल मार्च निकाला
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर द्वारा उम्मेद अस्पताल में कैंडल मार्च निकाल कर एवं नर्सेज एंथम गाकर फ्लोरेंस नाइट एंगल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ सीआर चौधरी,डा संदीप चौधरी आरएमओ उम्मेद अस्पताल,रुक्मणी रावल नर्सिंग अधीक्षक उम्मेद अस्पताल, विजेंद्र सिंह मेड़तिया अध्यक्ष आरएन ए,पीयूष ज्ञानी सरंक्षक एवं आरएनए के पदाधिकारी व विभिन्न अस्पतालों की नर्सेज उपस्थित थे।

दूरदृष्टि न्यूज का एप यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews