12वीं रोड पर होटल संचालकों के बीच मारपीट,परस्पर केस दर्ज

जोधपुर,12वीं रोड पर होटल संचालकों के बीच मारपीट,परस्पर केस दर्ज। बारहवीं रोड पर स्थित दाल बाटी और रेस्टोरेंट संचालकों के बीच हुए झगड़े के बाद दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट, तोड़ फ़ोड़ और नकदी तथा कीमती सामान चुराकर ले जाने के परस्पर केस दर्ज कराए हैं।शास्त्रीनगर पुलिस जांच कर रही है। संदेह है कि इनके बीच में ग्राहकों की आपसी खींचतान को लेकर विवाद हो रहा है।

यह भी पढ़ें – पिता पुत्र में कहासुनी,बेटे ने रेलिंग में फंदा लगाकर दी जान

सुशांत सिटी पाली रोड निवासी हरखु उर्फ हरि पत्नी जोगेन्द्र कुमार जाट ने पुलिस को बताया कि उसकी 12 वीं रोड चौराहे पर संतोष रेस्टोरेंट के नाम से होटल है,जहां पर पड़ौसी होटल संचालक श्रवणराम और राजू शाम के समय आए और उसके भाई मुकेश के साथ मारपीट की और छीना झपटी की। झगड़े की सूचना पर वह भी होटल पर पहुंची तो पड़ौसी संचालक श्रवण,राजू और उसके दो तीन लोगों ने लोहे के सरिए व हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया और होटल में तोडफ़ोड़ करने के साथ गल्ले में रखे पैसे छीनकर ले गए।

बिलाड़ा के रावर हाल 12 वीं रोड चौराहे पर अनिता दाल बाटी एवं भोजनलाय चलाने वाले श्रवणराम पुत्र गोकुलराम विश्नोई ने क्रॉस केस दर्ज कराते हुए बताया कि पड़ौस की होटल चलाने वाली हरखु और अन्य लोगों ने मारपीट की एवं नगदी छीनकर ले गए।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews