देशभर से आए 60 तपस्वियों का पारणा
जोधपुर,देशभर से आए 60 तपस्वियों का पारणा। श्रीजैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के तत्वावधान में अक्षय तृतीया पारणा महोत्सव में वर्षीतप आराधकों को पारणा करवाया गया। तेरह महीने तक एकान्तर की कठिन साधना करने वाले देशभर से आए 60 तपस्वियों की अनुमोदना एवं पारणा इक्षुरस से संघ द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम के पूर्व सामायिक स्वाध्याय भवन पावटा में विराजित रत्न संघ के आचार्य श्रद्धेय हीराचंद्र एवं भावी आचार्य महेंद्र मुनि आदि ठाणा के पावन सानिध्य में प्रवचन के माध्यम से सभी तपस्वियों को नियमित तपस्या में आगे बढ़ने की पावन प्रेरणा की गई। उपस्थित श्रद्धालु श्रावक श्राविकाओं को सुपात्रदान व बालक-बालिकाओं में संस्कार दान पर विशेष प्रेरणा दी गई।
यह भी पढ़ें – क्रेडिट कार्ड के भेजे ओटीपी नंबर,दो खातों से 2.61 लाख पार
भावी आचार्य महेंद्र मुनि के संयम जीवन के 50वें वर्ष में प्रवेश के पावन अवसर पर आगामी वर्ष को रत्न स्वर्ण महोत्सव के रूप मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम का प्रारंभ 22 मई को दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर त्याग तपस्या के साथ होगा। इसके लिए सभी संघ सदस्यों को इस कार्यक्रम से जुड़ने का संघ ने आह्वान किया है। संघ अध्यक्ष सुभाष गुंदेचा ने बताया कि सभी तपस्वियों का पारणा महोत्सव माहेश्वरी भवन, रातानाडा में आयोजित किया गया जिसमें संघ के राष्ट्रीय महामंत्री धनपत सेठिया के साथ सभी पदाधिकारीयों व आए हुए सभी संघ सदस्यों द्वारा तपस्वियों का बहुमान, अभिनंदन एवं पारणा करवाया गया।
मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम में आए हुए हजारों श्रावक-श्राविकाओं के आतिथ्य सत्कार की समुचित व्यवस्था करने में मंत्री नवरत्नमल गिड़िया,कोषाध्यक्ष जिनेंद्र ओस्तवाल राजेश कर्णावट,अशोक मेहता के संयोजन में जोधपुर श्राविका मंडल की अध्यक्ष सुमन सिंघवी एवं उनकी पूरी टीम तथा युवक परिषद अध्यक्ष गजेंद्र चौपड़ा एवं पूरी टीम का सहयोग रहा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews