निजी बस ने लिया बाइक सवार को चपेट में,मौत
जोधपुर,निजी बस ने लिया बाइक सवार को चपेट में,मौत। शहर के निकट मथानिया के कोटेचा-मालूंगा रोड पर एक निजी बस चालक ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्क र मार दी। हादसे में गंभीर घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। इस बारे में मृतक के चाचा की तरफ से बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।
यह भी पढ़ें – रानीखेत एक्सप्रेस 12 मई से 7 अगस्त तक बदले रूट से चलेगी
नयापुरा बिरानी भोपालगढ़ निवासी जदीश पुत्र तुलछाराम नायक की तरफ मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि उसका भतीजा नाथूराम पुत्र धर्माराम नायक मथानिया में एक कृषि फार्म पर कार्य करता था। वह अपनी बाइक लेकर हरिपुरा से गांव की तरफ आ रहा था। तब कोटेचा-मालूंगा रोड पर पीछे से आ रही एक निजी बस के चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले मथानिया सीएचसी फिर मथुदादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। मगर उसको यहां लाए जाने पर डॉक्टर ने मृत बता दिया। बस के नंबर के आधार पर अब चालक की तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews