Doordrishti News Logo

पत्रकारों के भूखंड आवंटन मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप का आग्रह

  • मारवाड़ प्रेस क्लब ने वर्ष 2013 और 2023 में निकाली गई लॉटरी के आधार पर पत्रकारों को भूखंड आवंटन के लिए दिया ज्ञापन
  • राज्यपाल को दिए ज्ञापन में फर्जी तरीके से आवेदन करने वालों की जांच का भी किया आग्रह

जोधपुर,पत्रकारों के भूखंड आवंटन मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप का आग्रह। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र को मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ ने जोधपुर प्रवास के दौरान ज्ञापन सौंप कर वर्ष 2013 और वर्ष 2023 में लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए गए भूखंड दिलवाने का आग्रह करते हुए इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। ज्ञापन में फर्जी तरीके से आवेदन करने वालों के लिए कमेटी बनाकर जांच करने के लिए भी अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें – एक ही रात में एक ही गांव के दो घरों में चोरी

मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़ द्वारा राज्यपाल कलराज मिश्र को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि केवल पत्रकारिता के माध्यम से अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले पत्रकारों की कई बरसों से लंबित चल रही भूखंड संबंधी समस्या का समाधान करते हुए जोधपुर विकास प्राधिकरण ने 7 अक्टूबर 2023 को लॉटरी निकालकर पत्रकारों को भूखंड उपलब्ध कराने के लिए विश्वास दिलाया था लेकिन आचार संहिता हटने और नई सरकार के गठन के बावजूद उपरोक्त संबंध में कोई निर्णय फिलहाल नहीं लिया गया। इसलिए विशेष रूप से आप पत्रकारों के हित में हस्तक्षेप करते हुए,नियम अनुसार लॉटरी निकालने के बाद निर्धारित प्रक्रिया के तहत वास्तविक पत्रकारों को भूखंड उपलब्ध कराए जाए तथा इस लॉटरी में कुछ फर्जी दस्तावेज के माध्यम से भूखंड के लिए आवेदन करने वालों की जांच भी कराने कराई जाए,जिससे वास्तव में पत्रकारिता करने वाला कोई भी साथी वंचित नहीं रहे और गैर पत्रकार इस योजना का लाभ उठाकर जोधपुर विकास प्राधिकरण के साथ भी धोखा नहीं कर सके।

ज्ञापन में राज्यपाल से मांग की गई कि लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता हटने के साथ जांच कमेटी बनाकर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु विनम्र अनुरोध है।वर्ष 2013 में निकाली गई लॉटरी के 200 सफल आवेदकों को शामिल करते हुए उन पत्रकारों को भी भूखंड दिए जाएं जिनको इस लॉटरी में शामिल नहीं किया गया है जबकि वे कई वर्षों से पत्रकारिता कर रहे हैं। कुछ ऐसे पत्रकार साथी भी हैं जो अब इस दुनिया में नहीं रहे मगर उन्होंने पुराने समय में आवेदन किया हुआ है उनके परिजनों को भी भूखंड उपलब्ध कराया जाए।

राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर में अंतरराष्ट्रीय,राष्ट्रीय,प्रादेशिक चैनल और समाचार पत्रों के लिए स्थानीय प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार,पत्रकारिता का कार्य करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं, जिनका सबका डाटा सूचना और जनसंपर्क कार्यालय के पास उपलब्ध है। मारवाड़ प्रेस क्लब का उद्देश्य सिर्फ हर वंचित और जरूरतमंद पत्रकार को भूखंड उपलब्ध कराना है। पिछले कई वर्षों से जोधपुर के पत्रकार आवंटन प्रक्रिया का हिस्सा बनने के बाद भी भूखंड प्राप्त नहीं कर पाए हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: