Doordrishti News Logo

जिला पश्चिम में तीन रेस्टोरेेंट एवं कैफेज में पकड़ा हुक्काबार

जोधपुर,जिला पश्चिम में तीन रेस्टोरेेंट एवं कैफेज में पकड़ा हुक्काबार।जिला पश्चिम की सरदापुरा और शास्त्रीनगर पुलिस ने तीन रेस्टोरेंट एवं कैफेज पर कार्रवाई करते हुए तीन हुक्काबारों का पता लगाया। संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कोटपा अधिनियम केस दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें – अवैध डोडा पोस्त के साथ युवक गिरफ्तार

सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि 11वीं रोड पर एक होटल में पुलिस की टीम ने रेड देकर वहां से हुक्का बार चला रहे शेरगढ़ सोइंतरा निवासी मदाराम पुत्र तेजाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। मौका स्थल पर चार हुक्के,चार चिलम और पाइप बरामद किया गया। इस कैफेज का मालिक का कुंभाराम उर्फ कुनाल चौधरी बताया गया है जो हाथ नहीं लगा। शास्त्री नगर पुलिस ने दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए रानीवाड़ा जालोर निवासी कल्पेश सुंदेशा और न्यू पावर रोड से अजय चौहान को अलग अलग हुक्काबार चलाते पकड़ा। पुलिस ने दोनों जगहों से हुक्का,पाइप और चिलम आदि जब्त किए है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: