महामंदिर एरिया में गिरा जर्जर मकान, कोई हताहत नहीं
जोधपुर,महामंदिर एरिया में गिरा जर्जर मकान, कोई हताहत नहीं।शहर के महामंदिर इलाके के मारवाड़ नगर स्थित भील बस्ती में शुक्रवार दिन में एक जर्जर मकान भराभरा कर गिर गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। मगर धमाके आवाज सुनकर काफी लोग वहां जमा हो गए। बाद में पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
यह भी पढ़ें –मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न,कुल 63.3 प्रतिशत मतदान
मकान रावताराम का बताया गया है। घर में उस वक्त रावताराम की मां अंदर थी, मगर गनीमत रहीं कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बताया कि रावताराम की मां घर से बाहर निकल रही थी तब यह मकान भरभरा कर गिर पड़ा। मकान भी नाले पर बना हुआ है और मसानिया गेट का एरिया बताया जाता है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews