Doordrishti News Logo

पैदल राहगीर से बाइक सवार ने लूटा मोबाइल

जोधपुर,पैदल राहगीर से बाइक सवार ने लूटा मोबाइल। शहर के रेलवे स्टेशन ओलंपिक तिराहा के पास में पैदल राहगीर से बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूट कर ले गया। इस बारे में सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी गई है। आरोपी की पहचान के साथ तलाश की जा रही है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें – एमए व एमएससी परीक्षाएं छह मई से

मूलत: नांदिया बावड़ी खेड़ापा हाल रातानाडा निवासी महावीरसिंह पुत्र नारायण सिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह 21 अप्रैल की रात को रेलवे स्टेशन से ओलंपिक तिराहा की तरफ निकल रहा था। वह मोबाइल पर किसी परिचित से बात कर रहा था। इतने में काले रंग के कपड़े पहना युवक पीछे से आया और उसका मोबाइल झपट कर ले गया। वह उसके पीछे भी भागा मगर बदमाश तेजी से निकल गया।सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की पहचान की जा रही है। फिलहाल इस बारे में बदमाश का पता नहीं चला है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews