{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"addons":1,"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}

हनुमान जयंती आज,हर्षोउल्लास से मनाई जाएगी

जोधपुर,हनुमान जयंती आज, हर्षोल्लास से मनाई जाएगी।हनुमान जयंती (महावीर जयंती) को धूमधाम से मनाने के लिये शहर के बालाजी मंदिर में भक्तों और पुजारियों ने तैयारिया कर दी हैं। हनुमान मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान के रूप में सुंदर कांड पाठ,हनुमान चालीसा,रात्रि भजन संध्या और सवामणी तथा प्रसादी का आयोजन किया जायेगा।विश्व हिन्दू परिषद की श्रीराम नवममी महोत्सव समिति की ओर से सोमवार शाम चार बजे से सामूहिक सुंदर कांटड पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठन सिंघल पीठाधीश्वर महंत श्रीश्री 1008 क्षमाराम के सांनिध्य में आरंभ किया गया है।

यह भी पढ़ें – चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में होगा कंगना रनौत का रोड शो

इन मंदिरों में हुई तैयारियां
शहर के पाल बालाजी मंदिर,पंचमुखी बालाजी मंदिर,रोटरी चौराहे बालाजी मंदिर,प्रत्यक्ष बालाजी,शुगालेश्वर बाला जी मंदिर,जूना खेडापति बालाजी मंदिर,शेखावत का तालाब बालाजी मंदिर,हेमू कालानी चौराहे पर स्थित बालाजी मंदिर,खेमे के कुआं स्थित संकट मोचन बाला जी मंदिर,अशोक उद्यान के बाहर मंछा पूर्ण बाला जी मंदिर,रसाला रोड स्थित इच्छापूर्ण बाला जी मंदिर सहित शहर के अन्य सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों और पुजारियों की ओर से तैयारियां की गई हैं। हनुमान जयंती महोत्सव के दौरान मंदिरों में रंग रोगन करने के साथ मंदिरों को आकर्षक रोशनी और फुलमंडली से भी सजाना शुरू कर दिया गया है। अधिकांश मंदिरों में इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ,हनुमान चालीसा,रात्रि भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews