शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपालगढ़ में
चुनावी सभा को करेंगे सम्बोधित
जोधपुर,शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपालगढ़ में। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार 19 अप्रेल को दोपहर 3 बजे हवाई मार्ग से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। यहां से वे कई चुनावी सभा में जाएंगे। भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार 19 अप्रेल को दोपहर 3 बजे हवाई मार्ग से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। जहां से पाली लोकसभा प्रत्याशी पीपी चौधरी के समर्थन में भाजपा द्वारा भोपालगढ़ में आयोजित होने वाली आमसभा में आमजन को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात् सायं 6.30 बजे उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत के समर्थन में प्रचार- प्रसार हेतु उदयपुर में रोड शो करेंगे।
यह भी पढ़ें – उम्र 62 पार 1100 किमी बाइक चलाकर पहुंचे अयोध्या
20 अप्रेल को जोधपुर में योगी का होगा रोड़ शो
20 अप्रेल को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सायं 5 बजे हवाई मार्ग से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। जहां पर जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत के समर्थन में रोड शो करेंगे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews