Doordrishti News Logo

सूने मकान से जेवरात और नकदी चोरी

जोधपुर,सूने मकान से जेवरात और नकदी चोरी। शहर के बनाड़ स्थित नांदड़ी क्षेत्र में एक मकान में चोरों ने सूने मकान के ताले तोडक़र वहां से आभूषण एवं पांच हजार की नगदी को चुराया। इस बारे मेें मकान मालिक की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – प्रत्येक बूथ पर भाजपा का परचम फहराना है-विधायक जोशी

बलराम नगर नांदड़ी निवासी राधा कृष्ण पुत्र रामचन्द्र प्रजापत ने पुलिस को बताया कि 15 अप्रेल की रात्रि के समय नकबजनों ने उसके सूने मकान के ताले तोडक़र अलमारी और बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात और पांच हजार की नकदी चुराकर ले गए। चोरी गए आभूषण का ब्यौरा नहीं दिया गया है। घर दो दिन से सूना था।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews