Doordrishti News Logo

अवैध शराब,नकदी व अन्य जब्ती का आंकड़ा 800 करोड़ पार

  • लोकसभा आम चुनाव-2024
  • राजस्थान जब्ती के मामले में देश में पहले स्थान पर
  • वर्ष 2019 के मुकाबले 1,390 प्रतिशत बढ़ा

जयपुर,अवैध शराब,नकदी व अन्य जब्ती का आंकड़ा 800 करोड़ पार।राजस्थान में स्वतंत्र,निष्पक्ष,भय मुक्त और प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए नकदी सहित अन्य संदिग्ध वस्तुओं की जब्ती की जा रही है। प्रदेश की अलग-अलग एनफोर्समेंट एजेंसियों ने मार्च महीने की शुरुआत से अब तक नशीली दवाओं,शराब, कीमती धातुओं,मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि के रूप में की गई जब्ती का आंकड़ा 800 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें – अपराधियों की सूचना पुलिस तक पहुंचाने की अपील

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सीजर के मामले में राजस्थान ने इस बार नया रिकॉर्ड बनाया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार,राजस्थान जब्ती के मामले में देश में पहले स्थान पर है।

सर्वाधिक जब्ती वाले 10 राज्य (राशि करोड़ रुपये में)

1- राजस्थान-778
2- गुजरात – 605
3- तमिलनाडू -460
4- महाराष्ट्र – 431
5- पंजाब – 311
6- कर्नाटक -281
7- दिल्ली – 236
8- पश्चिम बंगाल -219
9- बिहार -155
10- उत्तर प्रदेश-145

यह भी पढ़ें – आयुर्वेद विवि के संविधान पार्क में फव्वारों का उद्घाटन

गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहित लागू होने के बाद 16 मार्च से अब तक एजेंसियों द्वारा पकड़ी गई संदिग्ध वस्तुओं की कीमत 712 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वर्ष 2019 के लोकसभा आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पूरी अवधि के दौरान कुल 51.42 करोड़ रुपए मूल्य की नकदी सहित अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गई थी। इस बार यह आंकड़ा प्रथम चरण के मतदान से पूर्व ही 700 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। राजस्थान में जब्ती के मामले में 1,390 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2019 में आचार संहिता की अवधि के दौरान 6.81 करोड़ रुपए की नकदी,13.92 करोड़ रुपए मूल्य की शराब,7.8 करोड़ रुपए की सोना- चांदी सहित अन्य कीमती धातु, 15.57 करोड़ रुपए की ड्रग्स और 7.32 करोड़ रुपए कीमत की फ्रीबीज सहित अन्य संदिग्ध वस्तुएं जब्त की गई थीं। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत आचार संहिता लागू होने से अब तक 35.84 करोड़ रुपए नकद, 35.34 करोड़ रुपए की शराब, 41.34 करोड़ रुपए की कीमती धातु, 74.82 करोड़ रुपए की ड्रग्स एवं 525.43 करोड़ रुपए कीमत की फ्रीबीज सहित अन्य अवैध सामग्री जब्त की गई हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

घटाकाश मठाकाश महाकाश एक ही है द्वैत मात्र परिधि का है-पं. प्रमोद

January 18, 2026

जोधपुर की अंडर 15 बालक टीम ने जीता कांस्य पदक

January 18, 2026

क्रिकेट का फाइनल रविवार को दूधिया रोशनी में

January 18, 2026

सिम पोर्ट करने और चेहरा दुबारा स्कैन कर फर्जी तरीके से सिम बनाई

January 18, 2026

देर रात चाकूबाजी के आरोपी नहीं लगे हाथ फुटेज से तलाश

January 17, 2026

आर्मी पेंशनर्स अस्पताल से महिला का छह तोला सोने का हार चोरी, केस दर्ज

January 17, 2026

महिला कांस्टेबल की फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट,केस दर्ज

January 17, 2026

आरोपी को 2 साल की कठोर सजा व 20 हजार रुपए जुर्माना

January 17, 2026

शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार

January 17, 2026