कोरोना के प्रति आमजन को किया जागरूक

जोधपुर, श्री विश्वकर्मा सत्संग समिति जोधपुर और श्री विश्वकर्मा स्वयं सहायता समूह जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में चौपासनी रोड, प्रथम पुलिया राजीव गांधी काॅलोनी में स्व. बिदामी देवी धर्मपत्नी गंगाराम जांगिड़ की स्मृति में भजन संध्या का आयोजन किया गया।

आयोजक दिनेश जायलवाल और ताराचन्द जायलवाल ने बताया कि संत सतरामदास और साध्वी ऊषागिरी के सानिध्य में आयोजित भजन संध्या में भजन गायकों ने संत महापुरुषों द्वारा रचित भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर दिवंगत आत्मा को स्वरांजलि दी।

bhajan-evening-held

भजन सुनकर उपस्थित श्रोतागण भावविभोर हो गए और भक्ति सरिता में सराबोर नज़र आए। इस अवसर पर कोरोना गाइडलाइंन की पालना करते हुए हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनहित में जागरूकता संदेश के बैनर के माध्यम से सभी को सतर्कता बरतने की अपील की।

bhajan-evening-held

इस दौरान भंवरलाल, गंगाराम, हनुमानप्रसाद, ओमप्रकाश, गणपतलाल, श्रवणलाल, आशाराम, रामकरण, शंकरलाल, दीपक, संजय, किशोर, अरविंद, रवि, हिमांशु, रोनित, ओमकार और मातृशक्ति नारायणी, भंवरी, मंजु, रामप्यारी, चंपा, बायला, जमना, सीता, सरोज, संतोष, रजनी, सुषमा, किरण, धन्नी, अंजू, तारा, स्वरुपम सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।