पीपा जयंती महोत्सव पत्रिका का विमोचन
जोधपुर,पीपा जयंती महोत्सव पत्रिका का विमोचन। संत शिरोमणि पीपाजी की 701वीं जयंती की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन विजय चौक स्थित मंदिर में किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा द्वारा समाज को 701वीं पीपा जयंती में सभी पीपाजी के अन्यन भक्तो को आगामी 23 अप्रैल को बड़ी संख्या में आने के लिए आमंत्रित किया।
यह भी पढ़ें – बेचने को रखा 160 लीटर अवैध पैट्रोलियम पदार्थ बरामद
न्याति ट्रस्ट सचिव नरेश सोलंकी ने बताया कि इस वर्ष 5 दिवसीय पीपा जयंती कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमे 19 से 21 अप्रैल तक संत शिरोमणि पीपा जी की कथा का आयोजन विधानगर स्थित समाज भवन में होगा। जिसमे कथाकार मिश्रीलाल पवार द्वारा कथा वाचन किया जायेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दहिया ने बताया कि 22 अप्रैल को समाज के युवाओं द्वारा 16 वां रक्तदान शिविर का आयोजन संयोजक दिलीप सोलंकी के सानिध्य में आयोजित होगा। जिसमे 151 से अधिक रक्तदाताओं द्वारा रक्त दान किया जायेगा। जयंती की पूर्व संध्या पर शाम को विजय चौक मंदिर में भजन संध्या व हनुमान चालीसा पाठ किया जायेगा।
23 अप्रैल प्रात: विजयचौक से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। सूरसागर व विधानगर भवन से झाकियां मुख्य शोभायात्रा में शामिल होगी। मुख्य शोभायात्रा विजय चौक मंदिर से अजय चौक,उम्मेद चौक,त्रिपोलिया बाजार,सोजती गेट,नई सडक़, मोहन पुरा पुलिया होते हुए रातानाडा स्थित समाज भवन पहुंचेगी। जिसमे 501 मातृ शक्ति मंगल कलश लेकर अग्रिम पंक्ति में रहेगी। विमोचन समारोह के अवसर पर उपाध्यक्ष सुखाराम गोयल, कोषध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी,उपसचिव जगदीश डेरिया,उप कोषाध्यक्ष छगन सिंह दहिया,अशोक चावड़ा,मोहन लाल सोलंकी,विजेंद्र गोयल,खेताराम गोयल,अजाराम टाक,पृथ्वीसिंह मखवाना,सत्यनारायण टाक,भोज राज तवर,गिरधारीलाल दहिया, तुलसीराम गोयल,दुर्गाराम पवार, ओमप्रकाश तवर,नारायण सोलंकी, महामंदिर समाज अध्यक्ष पूसाराम चावड़ा,विजय चौक मंदिर व्यवस्थापक हनुमान चावड़ा,पूर्व अध्यक्ष भवरलाल दहिया,जगदीश राखेचा,पुखराज भाटी,भूपेंद्र गोयल, कनहिया लाल गोयल,विजयराज तवर,गजेंद्र चौहान,मुकेश कछवाह, पुखराज पवार,राहुल सोलंकी, कब्बुलाल दहिया,सत्य नारायण राखेचा आदि समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews