अफीम के पौधे व डोडा पोस्त सहित 2 गिरफतार
भारी मात्रा में की जा रही थी अवैध अफीम की खेती
जोधपुर,जिले भर में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के तहत ग्रामीण पुलिस ने डीएसटी व साइबर टीम द्वारा थाना औसियां,चामू टी के साथ अवैध मादक पदार्थो के विरूद्व कार्यवाही करते हुये 12300 अवैध अफीम के पौंधे व 11.100 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ 02 आरोपियों को गिरफतार किया है।
यह भी पढ़ें – 5.70 ग्राम एमडीएमए व अवैध देशी शराब बरामद,दो महिलाएं गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्र सिह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिले भर में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर जिला विशेष टीम के अमानाराम सउनि.मय डीएसटी व साइबर टीम द्वारा थाना औसियां,चामू टीम के साथ अवैध मादक पदार्थो के विरूद्व कार्यवाही करते हुए 12300 अवैध अफीम के पौंधे व 11.100 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ 02 मुलजिमो को गिरफतार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने,अपराधियों की धरपकड़ व गिरफ्तारी बाबत निर्देश दिये गये। जिस पर भोपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण व जयदेव सियाग अति.पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन व मदनलाल रॉयल वृताधिकारी वृत ओसियां के निर्देशन में राजेश गजराज निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना ओसियां, ओमप्रकाश थानाधिकारी चामू के साथ सुरतानसिंह व जिला विशेष टीम के अमानाराम के साथ में जिला विशेष टीम व साइबर टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो में अवैध रूप से बोई गयी अफीम की खेती व डोडा पोस्त के सम्बन्ध में अमानाराम सउनि.व सेठाराम द्वारा आसूचना एकत्रित की गयी।
यह भी पढ़ें – अवैध पिस्टलमय मैगजीन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
आसूचना के आधार पर साऊवो व भाम्भूओं की ढ़ाणी,भलासरिया थाना ओसियां क्षेत्र में पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा मुलजिमो की रहवासी ढ़ाणी के पास खेती की भूमि जिस पर ट्युबवैल से कृषि की जा रही है,यह खेती जो अरण्डी और प्याज की थी। इस फसल के बीच में अवैध रूप से अफीम की खेती की गयी थी,जिसका पुलिस टीम व एनसीबी (नारकोर्टिक कन्ट्रोल ब्यूरो) जोधपुर की टीम निरीक्षण कर अलग-अलग दो स्थानों जिसमें ओमा राम पुत्र भीखाराम सोऊ जाट निवासी साऊवो व भाम्भूओं की ढ़ाणी से 3100 अवैध अफीम के पौधे व चूना राम पुत्र देवाराम सोऊ जाट निवासी साऊवों व भाम्भूओं की ढ़ाणी से 9200 अवैध अफीम के पौधे कुल 12300 अवैध अफीम के पौधे पुलिस टीम द्वारा अपने कब्जे में लिये गये तथा पास स्थित छगनाराम पुत्र हापू राम सोऊ जाट निवासी साऊवो व भाम्भूओं की ढ़ाणी से 11.100 किलोग्राम डोडा पोस्त भी बरामद किया गया।
अवैध रूप से की जा रही अफीम के कुल 12300 पौधो का वजन 2170 किलोग्राम हुआ। इस अवैध मादक पदार्थ का बाजार मूल्य 22.45 लाख रूपये है। बरामद अवैध मादक पदार्थ अवैध अफीम के पौधे व डोडा पोस्त पर पुलिस थाना ओसियां में तीन अलग-अलग प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गिरफतार अभियुक्त व बरामदगी
1-ओमाराम पुत्र भीखाराम सोऊ जाट निवासी साऊवो व भाम्भूओं की ढ़ाणी,भलासरिया थाना ओसियां जिला जोधपुर ग्रामीण
2-छगनाराम पुत्र हापूराम सोऊ जाट निवासी साऊवो व भाम्भूओं की ढ़ाणी,भलासरिया थाना ओसियां जिला जोधपुर ग्रामीण।
पुलिस टीम
आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी ओसियां राजेश गजराज निपु., थानाधिकारी चामू ओमप्रकाश, सुरतानसिंह डीएसटी जोधपुर ग्रामीण के अमानाराम सउनि,सेठाराम,किशोर दुग्तावा साइबर सैल से माधाराम हैड कानि,पुखराज,चम्पालाल,प्रकाश ढाका व थाना ओसियां से गोपीकिशन सउनि,रामसुख सउनि,चतुरसिंह,लाला राम,हरीराम,नाथूराम,धन्नाराम,मोहन राम,हेमाबाई,गणपतराम,मनोहरराम, रामप्रसाद,घेवरराम,श्रवणराम, प्रहलाद,कमला थाना चेराई चौकी से सहीराम सउनि थाना चामू से सुरेश पूनिया,हरिकिशन,अनिल,शिव व मोहनराम को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews