घर से निकले युवक का शव गुलाब सागर में मिला
जोधपुर,घर से निकले युवक का शव गुलाब सागर में मिला। शहर के अंदरूनी क्षेत्र बड़लों का चौक से निकले एक युवक का शव गुलाब सागर में मिला। उसके पिता की तरफ से सदर कोतवाली थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
यह भी पढ़ें – मुख्य निर्वाचन अधिकारी की राजनैतिक दलों से वार्ता
पुलिस ने बताया कि बड़लों का चौक मेहरों का बास निवासी मनोज कुमार पुत्र दौलतराम शनिवार को अपने घर से निकला था। उसकी तलाश की गई मगर वह नहीं मिला। बाद में पता लगा कि उसका शव गुलाब सागर में पड़ा है। इस पर पुलिस सूचना मिलने पर वहां पहुंची। परिजन भी वहां पहुंचे और उसकी पहचान की। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews