जोधपुर, राजकीय महाविद्यालय जोधपुर की 6 राज बटालियन के सभी एनसीसी कैडेट्स द्वारा दांडी मार्च दिवस के उपलक्ष में एसएन मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित गांधी स्मारक पर स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया।

ncc-cadets-run-cleanliness-campaign

एएनओ डॉ हरिराम परिहार ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व एसयूओ जगदीश चौधरी और प्रेरणा शर्मा ने किया तथा महाविद्यालय के 33 कैडेट्स ने इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। स्वच्छता के लिए जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली।

ncc-cadets-run-cleanliness-campaign

कैडेट्स ने श्रमदान करके गांधी स्टेच्यू का गार्डन एवं स्टेच्यू की सफाई की तथा गांधी जी के दांडी मार्च को याद करते हुए सविनय अवज्ञा आन्दोलन के इतिहास को बताया। स्वच्छता अभियान में महात्मा गांघी की मूर्ति पानी से स्नान करवाया गया।