25 मनचलों को पुलिस ने पकड़ा,तलवार बरामद
- ढाबों पर अवैध शराब बेचने व पिलाने वालों पर नकेल
- दो ढाबा संचालक गिरफ्तार
जोधपुर,25 मनचलों को पुलिस ने पकड़ा, तलवार बरामद। शहर की विवेक विहार थाना पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग जगहों के ढाबों पर दबिश दी। जहां पर पुलिस ने अवैध शराब बेचने वालों,सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने वालों और सडक़ किनारे बैठे मनचलों पर कार्रवाई कर 25 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एसीपी (पश्चिम) नरेंद्र दायमा के सुपरविजन में विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्र सिंह राठौड़ ने हाइवे पर बने अवैध ढाबों और ढाबों की आड में शराब पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
यहां पढ़ें पूरी कहानी- रास्ता रोककर धारदार हथियार से हमला
थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि विवेक विहार में खाली पड़े सेक्टर, सड़क किनारे बनाए ढाबे,बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें दो ढाबा संचालक जो ढाबे की आड में दारू बेच रहे थे उनको गिरफ्तार किया। दो मामले दर्ज किए। एक युवक धारदार हथियार लेकर घूम रहा था, जिसे गिरफ्तार किया। 7 बदमाश वह पकड़े जो शराब पीकर सड़क पर स्टंट कर रहे थे। सार्वजनिक क्षेत्र में शराब पीने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा कुछ लोग वह थे जो ढाबों के किनारे गाड़ी खड़ी करके हुड़दंग मचा रहे थे,ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया।
आबकारी में केस दर्ज
थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि ढाबा संचाक काठमांडू के डोटी हाल दूसरी बी रोड सरदारपुरा निवासी लोकेश बलायर और ब्यावर के जैतारण स्थित झझुंडा हाल एफ सेक्टर विवेक विहार निवासी सोनू वाल्मीकि के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज आरोपियों के पास से 104 देसी शराब के पव्वे जब्त किए।
तलवार के साथ पकड़ा
इसी तरह तलवार लेकर घूम रहे सालावास स्थित कुम्हारों का बास स्कूल के पीछे निवासी हंसराज प्रजापत को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल किजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews