Doordrishti News Logo

प्राध्यापक के 52 तथा प्रोग्रामर के 216 पदों पर होगी भर्ती

आरपीएससी

जयपुर,प्राध्यापक के 52 तथा प्रोग्रामर के 216 पदों पर होगी भर्ती।राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को संस्कृत शिक्षा विभाग में प्राध्यापक-विद्यालय के 8 विषयों हेतु 52 पद तथा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग में प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। शैक्षणिक योग्यता,वर्गवार वर्गीकरण,आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें – गणतंत्र दिवस तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

आयोग सचिव ने बताया कि प्राध्यापक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से 29 फरवरी 2024 की रात्रि 12 बजे तक एवं प्रोग्रामर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 1 मार्च 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उक्त भर्तियों की परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथासमय सूचित कर दिया जाएगा।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews