जोधपुर, जेडीए आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार विभिन्न योजनाओं के आवासीय, व्यवसायिक, मिश्रित भू-उपयोग के भूखण्ड़ों हेतु जोधपुर विकास प्राधिकरण में माह मार्च 2021 भव्य ई-नीलामी कार्यक्रम रखा गया है।
सोमवार 8 मार्च 2021 से शुरू हुए ई-नीलामी कार्यक्रम में मण्ड़नाथ आवास योजना, दत्तोपंथ ठेगड़ी नगर, सुन्दर सिंह भण्डारी नगर के विभिन्न आवासीय भूखण्ड़ों की नीलामी की जा रही है।
ई-नीलामी में विजयाराजे नगर योजना के विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक भूखण्डों के साथ-साथ खसरा नम्बर 269, कुड़ी भगतासनी, मुख्य पाली रोड़ स्थित व्यवसायिक भूखण्डों की भी ई-नीलामी की जाएगी।
आवेदकों द्वारा विभिन्न नीलामी में भाग लेने हेतु भूखण्ड़ के नाप के अनुसार धरोहर राशि ऑनलाईन जमा करवाकर ई-नीलामी के अन्तर्गत ऑनलाईन बिड लगाई जा सकती है। ई-ऑक्शन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी नियम एवं शर्तों सहित जेडीए की वेबसाईट पर देखी जा सकती है।