मेड़तिया राज.नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष निर्वाचित
जोधपुर,राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के 18 जनवरी को संपन्न हुए चुनाव में विजेन्द्र सिंह मेड़तीया निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी शंभूसिंह मेड़तिया ने बताया कि 18 जनवरी को हुए चुनाव में कुल 4 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से विजेन्द्र सिंह मेड़तीया को 579 मत,सुरेंद्र चौधरी को 501 मत,गोपाल व्यास को 307 मत और माला चौहान को 77 मत मिले,जिनमें से सर्वाधिक मत मिलने पर विजेन्द्र सिंह मेड़तीया को 78 मतों से विजय घोषित किया गया।
इसे भी पढ़िए- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 24 जोधपुर आएंगे
चुनाव में डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर के अधीन संचालित विभिन्न अस्पतालों की नर्सेज ने भाग लिया। चुनाव में निर्वाचित होने पर उम्मेद अस्पताल की नर्सेज ने आज 19 जनवरी को मेड़तीया का अपने अपने अस्पतालों में फूल मालाओं से स्वागत किया,अध्यक्ष मेड़तीया ने सभी नर्सेज का हार्दिक आभार व्यक्त किया। मेड़तिया ने बताया कि नर्सेज की माँगों पर अति शीघ्र मीटिंग बुलाकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जाएंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews