रैली व सिगनेचर कैंपेन का हुआ आयोजन

जोधपुर,महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बनाड़ मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय महिला जागृति सप्ताह के अंतर्गत घुंघट मुक्त राजस्थान के तहत गैर सरकारी संगठनों के साथ कार्यशाला, रैली व सिगनेचर कैंपेन का आयोजन किया गया।

Workshop on the Veil Free Rajasthan,

कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच सुवा देवी द्वारा सरस्वती पूजन करके किया गया। इस मौके पर सरपंच द्वारा घर की पहचान बेटी के नाम की नाम पट्टिका का विमोचन किया गया।

प्रचेता उर्मिला जोशी द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में श्रेष्ठ पंचायत को जैकेट व मास्क देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के साथ-साथ किशोरी बालिकाओं के लिए एक्स्पोजर विजिट सरपंच द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई।

Workshop on the Veil Free Rajasthan,

पुलिस विभाग की खुशबू चौधरी द्वारा बालिकाओं को गुड टच, बैड टच की जानकारी दी गई तथा बालिकाओं को पुलिस थाना, डाकघर व बैंक की विजिट करवाई गई।

इस मौके पर महिला शक्ति केंद्र की महिला कल्याण अधिकारी राधा गौड़ ने बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो युक्त मास्क वितरित किए।

कार्यक्रम में प्रचेता उर्मिला जोशी, पर्यवेक्षक नाज परवीन, महिला कल्याण अधिकारी राधा गौड़, वेदांता से कुमता चौधरी, विद्यालय की अध्यापिका राजकुमारी ठाकुर, बाबूलाल, साथिन हेमलता, विमला, सरोज, उषा, चंदू ,अरुणा, संगीता व बीना सहित साथिनों, कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी व बड़ी संख्या में किशोरी बालिकाओं, महिलाओं की भागीदारी रही है। इस अवसर पर घूंघट मुक्त राजस्थान व बाल विवाह मुक्त राजस्थान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ दिलाई।