Doordrishti News Logo
  • सिर में मारा बेसबॉल का बल्ला,सिर फटा
  • आधार कार्ड के लिए समझाना पड़ा भारी
  • जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर, शहर के प्रतापनगर संजय बी कॉलोनी में राशन की दुकान चलाने वाले एक शख्स पर क्षेत्र के एक व्यक्ति को आधार कार्ड के लिए कहना उस समय भारी पड़ गया जब आपसी बोलचाल के बाद आरोपी और उसके भाई ने दुकान पर आकर हमला कर दिया। सिर पर बैसबॉल का बल्ला मार दिया गया। इससे दुकानदार का सिर फट गया। प्रतापनगर पुलिस ने घटना को लेकर हत्या प्रयास व राजकार्य में बाधा डालने का केस दर्ज किया है।
इधर परिजन की तरफ से आज सुबह जिला कलेक्टर को घटना बाबत एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही सुरक्षा की मांग की गई। प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में विशाल पुत्र भवानी शंकर शर्मा की तरफ से प्राथमिकी दी गई। इसमें बताया कि वह संजय बी कॉलोनी में राशन की दुकान चलाता है। रविवार की दोपहर में उसके दुकान पर क्षेत्र का रहने वाला अक्षय आदि आए। इन लोगों को आधार कार्ड प्रकिया के बारे में जानकारी दी गई। आधार कार्ड को सरकारी आदेश पर सीडिंग के लिए जोड़ऩे को कहा जा चुका है। तब उससे कहा गया कि उनके आधार कार्ड से कुछ लोगों का नाम ऑनलाइन जोड़ा जा चुका है और एक सदस्य का बाकी है। जो कि पास के ई मित्र पर जाकर जुड़वा लेेवें। ताकि राशन प्रक्रिया का जारी रखा जा सके। इस बात को लेकर अक्षय और उसके परिजन विवाद करने लगे। इस पर कुछ देर बाद अक्षय और उसका भाई रितेश आदि आए। तब पीडि़त विशाल शर्मा पर बेसबॉल के बल्ले से हमला कर दिया। इससे उसके सिर पर चोट लगने से टांके आए। पुलिस ने प्रकरण में हत्या प्रयास एवं राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का केस दर्ज किया है।