जोधपुर,पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्मदिवस जोधपुर स्थित मूक बधिर विद्यालय माता का थान पर मनाया गया।
जन्मदिन के अवसर पर 150 लड़के व लड़कियों को पाठ्य सामग्री 2 रजिस्टर, 1 स्टूमेंट बॉक्स व 1.50 लीटर की ठंड पानी की बोतल एवं खेल सामग्री भेंट की गई जिसमें 4 क्रिकेट बेट ,6 बैडमिंटन,2 वॉलीबॉल,2 बास्केट बॉल,2 फुटबॉल,12 क्रिकेट बॉल, 20 सटल कॉक,2 रबड़ रिंग, 4 जम्पिंग रोप भेंट किया तथा बच्चो व बच्चियों को केक काटकर मिठाई खिलाकर जन्म दिवस मनाया। कार्यक्रम में प्रदीप सांखला, निरंजन राठौड़,धीरज पंवार,हितेश गहलोत,शिवम सोलंकी,सुनील निर्वाण,चंदन सांखला,वीरेंद्र केलवा, भवानी सिंह गहलोत अन्य उपस्थित थे।