बंधक बनाकर मारपीट कर निर्वस्त्र का वीडियो बनाया,केस दर्ज
जोधपुर,बंधक बनाकर युवक से मारपीट कर निर्वस्त्र का वीडियो बनाया,केस दर्ज। बिलाड़ा कस्बे में रहने वाले एक युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने और निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने का प्रकरण सामने आया है। पीडि़त युवक ने नामजद आरोपी के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दी है। इस बारे में पुलिस की तरफ से अब अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – यहां सिनेमा हॉल में मूवी देखने आए युवक भिड़े
बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि एक युवक की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि प्रमोद नाम के एक शख्स और उसके साथियों ने कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की। आरोपियों ने उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया और सार्वजनिक करने की धमकी दी। साथ ही उसके पास में रुपए थे जो आरोपियों ने छीन लिए। पुलिस ने बताया कि परिवादी और आरोपियों के बीच में किसी बात को लेकर अनबन होना प्रथम दृष्टया सामने आया है। फिलहाल प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews