जोधपुर, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के महामंदिर परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर तथा उत्कृष्ट महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।
कार्यक्रम की मुख्य आयोजक रीट कंप्यूटर के डायरेक्टर वंदना परिहार ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि वे महिलाएं जिन्होंने समाज में महिलाओं को जागरूक कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया तथा महिला उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया। ऐसी प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा तथा इनके साथ साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा। इस कार्यक्रम में जोधपुर नगर निगम उत्तर तथा दक्षिण के महापौर भी उपस्थित रहेंगी।
मुख्य आयोजक वंदना परिहार निदेशक आरआईआईटी ग्रुप एज्यूकेशन,सुरेंद्र मेघवाल मानद निदेशक तक्षशीला एकेडमी, श्याम खिलेरी निदेशक मातेश्वरी एज्यूकेशन तथा इनके साथ संयुक्त तत्वाधान में योगाचार्य श्याम भाटी अनंता योग एवं आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पावटा के सहयोग से हो रहा है।