जोधपुर, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के महामंदिर परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर तथा उत्कृष्ट महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा।

Voluntary blood donation camp and excellent female honor ceremony today

कार्यक्रम की मुख्य आयोजक रीट कंप्यूटर के डायरेक्टर वंदना परिहार ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि वे महिलाएं जिन्होंने समाज में महिलाओं को जागरूक कर उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया तथा महिला उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया। ऐसी प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा तथा इनके साथ साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा। इस कार्यक्रम में जोधपुर नगर निगम उत्तर तथा दक्षिण के महापौर भी उपस्थित रहेंगी।

मुख्य आयोजक वंदना परिहार निदेशक आरआईआईटी ग्रुप एज्यूकेशन,सुरेंद्र मेघवाल मानद निदेशक तक्षशीला एकेडमी, श्याम खिलेरी निदेशक मातेश्वरी एज्यूकेशन तथा इनके साथ संयुक्त तत्वाधान में योगाचार्य श्याम भाटी अनंता योग एवं आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान पावटा के सहयोग से हो रहा है।