Doordrishti News Logo

एक केस में हो रखा चालान, एक में लगी है एफआईआर

जोधपुर, शहर के निकट बोरानाडा स्थित एक होटल में ले जाकर शादीसुदा महिला के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला पुलिस ने परिवाद पर दर्ज किया है। इस महिला द्वारा इसी युवक के खिलाफ यह तीसरा केस दर्ज कराया गया है। पूर्व में एक केस में चालान हो रखा है तो दूसरी में एफआर लग चुकी है। दोनों ही शादीसुदा है। घटना को लेकर अब बोरानाडा पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि एक महिला की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 4 जनवरी को उसका परिचित युवक उसे बोरानाडा स्थित एक होटल में लेकर गया जहां पर उससे दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार डीसीपी कार्यालय से मिले परिवाद पर यह केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर अब जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी व पीडि़ता दोनों ही शादीसुदा है। महिला ने इस युवक के खिलाफ प्रताप नगर थाने 2018 में इसी तरह का केस दर्ज करवाया था। 2020 में देवनगर थाने में दर्ज करवाया था। देवनगर थाने में एफआर लग चुकी है और प्रताप नगर केस में चालान हो रखा है।