Doordrishti News Logo

93 वर्षीय महिला ने होम वोटिंग कर निभाई लोकतंत्र में सहभागिता

  • विधानसभा चुनाव-2023
  • होम वोटिंग प्रक्रिया

जोधपुर,93 वर्षीय महिला ने होम वोटिंग कर निभाई लोकतंत्र में सहभागिता। भारत निर्वाचन आयोग के संवेदनशील नवाचार की बदौलत जोधपुर ज़िले की शहर विधानसभा क्षेत्र कि 93 वर्षीय वायोवृद्ध मतदाता दुर्गा देवी व्यास ने गुरुवार को होम वोटिंग की प्रक्रिया के दौरान घर पर पोस्टल बैलेट के मध्यम से मतदान किया।

यह भी पढ़ें- निर्वाचन कार्य के लिए विभिन्न भवनों का अधिग्रहण

इस अवसर पर दुर्गादेवी व्यास ने बताया कि निर्वाचन परम्परा आरंभ होने से लेकर अब तक हुए सभी चुनावों में पूरे उत्साह और उमंग के साथ वह वोट देने जाती रही हैं लेकिन उम्र के इस पड़ाव में वो मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ महसूस कर रही थी,ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग के इस नवाचार से दुर्गा देवी ने इस बार घर बैठे अपना वोट दिया। मतदान के पश्चात उन्होंने खुश होते हुए कहा कि ये नवाचार इस बात की पुष्टि करता है की लोकतंत्र के निर्माण में एक एक वोट की अपनी महती भूमिका होती है और इस भूमिका में आयोग ने हम जैसे वयोवृद्ध लोगों को नहीं बिसराया।

इसे भी पढ़िए- योगी आदित्यनाथ का जोधपुर संभाग में 18 को कई कार्यक्रम

पहले दिन 1631 मतदाताओं ने घर से डाले वोट
पहले दिन 1631 मतदाताओं ने घर से डाले वोट। विधानसभा चुनाव 2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नवाचार के रूप में 80 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रारंभ की गई होम वोटिंग की सुविधा के पहले दिन जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1631 पात्र मतदाताओं नेे पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डाले।जिला निर्वाचन अधिकारी(जिला कलक्टर) जोधपुर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र फलोदी में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 201 एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 24,लोहावट में 80वर्ष से अधिक आयु वाले 121 एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 26,शेरगढ में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 152 एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 8,ओसिंया में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 76 एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 9,भोपालगढ में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 197 एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 22,सरदारपुरा में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 187 एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 40,सूरसागर में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 131 एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 23,जोधपुर शहर में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 109 एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 5,लूणी में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 177 एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 15 तथा बिलाड़ा में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 84 एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले 24 पात्र मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025